Tuesday, June 1, 2010

A Precious Gift To Me

जो है , हमारे दिल में… उसे ही दोस्ती कहेंगे हम …

जैसा प्यार आपने दिया , ऐसे प्यार को अब तरसेंगे हम …


“दूरिया करती होंगी लोगो को अलग , दिल तो हमेशा साथ रहते है ,

कुछ लोग यादो में , बातों में आपके पास रहते है , ऐसे ही यादो में आपको बसाए रखेंगे हम”


जैसा प्यार आपने दिया , ऐसे प्यार को अब तरसेंगे हम


“आपसे ही सीखा प्यार निभाना , सीखा रिश्तो की अहमियत को ,

रहते हुए सपनो में जाना ज़िन्दगी की हकीक़त को ,

अब ये सबक कैसे सीखेंगे हम ”


जैसा प्यार आपने दिया , ऐसे प्यार को अब तरसेंगे हम


“कोई आपसा मिलेगा लगता नही , हर बार खुशकिस्मत कोई होता नही ,

देना चाहते है ज़माने की ख़ुशी , पर प्यार के सिवा मेरे पास कुछ भी नही ,

आपके लिए सदा दुआ करेंगे हम ”


जैसा प्यार आपने दिया , ऐसे प्यार को अब तरसेंगे हम


“वैसे जानती हु में मेरा नसीब , दूर होता है जॉब ही है मेरे करीब,

पर ऐसा कुछ कह के ना आपके दिल को दुखायेंगे हम,

इतने दिन तो साथ थे , यही सोच के मुस्कुराएंगे हम ”


जैसा प्यार आपने दिया , ऐसे प्यार को अब तरसेंगे हम


Thanks a lot Priyanka, i feel glad n lucky for ur this gesture. Luv U :)